मेष राशि वार्षिक राशिफल 2015
करियर के लिहाज़ से यह वर्ष आपके लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा जो आपको
शिखर की ओर ले जाएँगे| इस पूरे वर्ष आपकी राशि पर अरुण ग्रह का राज रहेगा
जिस कारण आप अपने हर भाव में आक्रामक रहेंगे| खासतौर पर साल के दूसरे चरण
पर, जुलाई की शुरुआत से ही आपके व्यवहार में कुछ परिवर्तन आएँगे| अपने
आसपास होने वाली हर घटना के पीछे आप कोई कारण, किसी तर्क को ढूँढने के
प्रयास में रहेंगे| जिस भी योजना में आप काम करेंगे आप बस एक ही लक्ष्य
लेकर चलेंगे- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन| इस वर्ष आप में जो व्यक्ति नौकरी बदलने
Buy Shopping Rajasthan Multi Color Net Saree from Snapdeal
का विचार कर रहे हैं, उन्हें अच्छे विकल्प दिखाई देंगे| सफलता आपके समक्ष
ही रहेगी, और सही समय पर सही कदम उठाने से अत्यंत लाभ होगा और जल्दी परिणाम
मिलेंगे| आप व्यावसायिक स्तर पर किसी की सहायता भी करेंगे| जनवरी, मई और
सितम्बर में बुध की प्रतिगामी चाल का प्रभाव देखने को मिलेगा, हालाँकि सही
योजना और लक्ष्य-प्राप्ति की दृण इच्छा से आप इस वर्ष अपनी मंजिल पा ही
लेंगे| कार्य संबंधित तनाव कम होगा और आप व्यावसायिक तौर वर्ष 2015 में
सहज, आरामदायक और संतुष्ट समय व्यतीत करेंगे|
नववर्ष 2015 के शुभारम्भ के साथ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में, चाहे
व्यक्तिगत हो या व्यवसायिक जीवन, सामाजिक या रोमांटिक, कुछ न कुछ परिवर्तन
तो होते ही हैं| परिवर्तन सुखद हो, तो हर व्यक्ति दिल खोल कर उनका स्वागत
करता है किन्तु यदि ये परिवर्तन उनके हित में ना हो तो? आगामी वर्ष में
आपके जीवन में होने वाले सभी परिवर्तनों के बारे में यदि आप पहले से ही
अवगत हो तो आप सतर्क रहकर स्वयं को उन परिवर्तनों के परिणामों से बचा सकते
है| एस्ट्रोयोगी के निशुल्क 2015 वार्षिक राशिफल पाकर आप अपने जीवन में
होने वाली घटनाओं के बारे में जान सकते है| ब्रह्माण्ड में होने वाली तारों
और ग्रहों की स्थितियों के निरंतर परिवर्तन से हर व्यक्ति के जीवन के
विभिन्न स्तरों पर प्रभाव पड़ता रहता है| एस्ट्रोयोगी के निपुण ज्योतिषियों
की सहायता से आप अपने जीवन के उन सभी स्तरों – स्वास्थय, प्रेम, करियर और
आर्थिक स्तरों के बारे में बारीकी से जान सकते है| यदि कोई समस्या उत्पन्न
होने वाली है तो उसका समाधान जान सकते है| इसलिए अपने जीवन को धाराप्रवाह
और सुचारू बनाए रखने के लिए अभी प्राप्त करे अपनी 2015 का वार्षिक राशिफल
और अपने जीवन के हर रहस्य को जाने|
वर्ष 2015 आपके प्रेम जीवन में कईं लाभकारी पल लेकर आएगा| यदि अभी तक
आपके दिल के दरवाज़े पर किसी ने दस्तक नहीं दी है, तो अब किसी खूबसूरत
व्यक्ति के आने की प्रतीक्षा अवश्य करे| फ़रवरी में शुक्र का गोचर स्थान
लेगा और इस प्रेम मास में आप अपने अन्दर उत्तेजनाएँ और कामेच्छा महसूस
करेंगे| इस ग्रहचाल से आप काफी सशक्त और पहले से अधिक विश्वासपूर्ण हो
जायेंगे| आपका विश्वास आपकी शक्ति बन कर सामने आएगा और बहुत सी
परिस्थितियों में आपके लिए लाभकारी भी होगा| अपने रोमांटिक पहलु को उजागर
कर आप अपने साथी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल होंगे| शुक्र का प्रभाव
आप पर इस कदर रहेगा कि उन्हें जिन्हें आप चाहते है, अपने दिल की बात
सीधी-सीधी कहेंगे| इधर-उधर की बातों में आप अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे|
समय के साथ-साथ आपका रिश्ता और भी गहरा होता जाएगा| कई ऐसे अवसर आएँगे जब
आप अपने रिश्ते को एक नयी दिशा देना चाहेंगे| इस वर्ष अपने प्रियजनों से भी
खुशखबरी पा सकते है| आपसी संबंधों में आने वाली छोटी-मोटी अटकलों का सामना
करने के लिए तैयार रहे और साथी के साथ मिल कर अपने प्यार को एक नया दर्जा
दे| जब तक आप अपने प्यार को पा नहीं लेते, शुक्र ग्रह आपको सहयोग करता
रहेगा और आपके भविष्य को एक नींव देकर रहेगा|
इस वर्ष जहाँ तक आपकी आर्थिक स्तर की बात है, आप एक लाभदायक वर्ष की
अपेक्षा कर सकते है| जनवरी और फ़रवरी भले ही उतने लाभकारी नहीं होंगे
क्योंकि इस समय बुध अपनी विपरीत चाल का फेर चल रहा होगा| हालाँकि यह दौर
आपके लिए निवेश या खरीद-फरोख्त सम्बन्ध अनेक बेहतरीन अवसर लेकर आएगा| जैसे
ही संप्रेषणीयता का ग्रह बुध वापस अपनी धुरी पर सीधा चलने लगेगा आप अपनी
सभी योजनाओं को पुख्ता बना सकेंगे| आपको कई निवेश-प्रस्ताव और लाभकारी
सौदों के प्रस्ताव आने लगेंगे| जहाँ आर्थिक लाभ की बात आती है वहाँ आप
अचानक किसी परिवर्तन की अपेक्षा कर सकते है| व्यपारियों को साझेदारी के
प्रस्ताव आ सकते है| जुलाई से सितम्बर तक अरुण ग्रह उल्टी चाल चलेगा जिस
कारण आपका एक अलग ही व्यक्तित्व दिखाई देगा| एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों के
अनुसार इस दौरान आप आर्थिक निर्णयों में कोई जोखिम नही लेंगे जो एक प्रकार
से आपके लिए अच्छा ही है| यह वर्ष आपके जीवन में सौहार्द के साथ-साथ ऐसे कई
अवसर लेकर आएगा जिनसे आप दुनिया को दिखा सकते है कि आप कितने सक्षम है| आप
नए निवेशों की योजना कर सकते है किन्तु अपने किसी ख़ास मित्र या किसी
विश्वसनीय व्यक्ति से सलाह लेने से सफलता पा सकते है|
इस पूरे वर्ष में स्वास्थ्य को लेकर आप एकदम चुस्त-दुरुस्त रहेंगे और
आपकी उर्जा का स्तर भी चरम पर होगा| आप स्वास्थ्यवर्धक एवं संतुलित आहार का
पालन करेंगे| लेकिन तरीका आपका अपना ही होगा| आप इस मामले में समय-सारिणी
का पालन करने में कतराते है| हालाँकि एस्ट्रोयोगी ज्योतिषियों की माने तो
आपको अपनी इस आदत से पीछा छुड़ाना होगा क्योंकि लम्बे समय के बाद आपको ही
परेशानी होगी| एकदम चुस्त और फिट रहने की जो भावना आपके मन में रहेगी, उससे
आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी| जैसे ही बुध की प्रतिगामी चाल का चक्कर
सुलझ जाएगा वैसे ही आपकी सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी| कोई ख़ास आपको किसी भी
तनावपूर्ण स्थिति में प्रेरित करता रहेगा| स्वास्थ्य को लेकर इस वर्ष आप
को स्वयं पर ध्यान देने की ज़रुरत पड़ेगी खासकर जनवरी, मई और सितम्बर के
महीनों में जब बुध अपनी उल्टी चाल से आपको विचलित कर सकता है|
0 comments: